कोरोना वायरस को घर पर कैसे पहचाने?

कोरोना वायरस एक महामारी की तरह पूरे देश में फेल रहा है और इसके लक्षण आम खासी ,बुखार जैसे होते है और इस वक़्त हर व्यक्ति को यह मान कर चलना चाहिए कि हल्का सा बुखार भी उसको कोरोना हो सकता है और उसको तुरं अपने आप को अलग (isolate) हो कर अपने डॉक्टर से तुरन्त सलाह लेनी चाहिए। आज कल कोरोना वायरस RTPCR तथा RAT जैसी जांचों को भी चकमा दे रहा है, जिससे इसको पहचान और ज्यादा कठिन हो गया है। घर पर कोरोना वायरस के पेशेंट को कैसे संभाले(how to manage cocinavirus (covid19) at home)

कैसे पहचाने कोरोना को

सबसे आम लक्षण:
1) बुखार
2) सूखी खाँसी
3) थकान
कम सामान्य लक्षण:
1) दर्द एवं पीड़ा
2) गले में खराश
3) दस्त
4) आँख आना
5) सरदर्द
6) स्वाद या गंध का नुकसान
7) त्वचा पर एक दाने, या उंगलियों या पैर की उंगलियों के मलिनकिरण
गंभीर लक्षण:
1) सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ
2) सीने में दर्द या दबाव
3) बोलने व चल्ने में कठिनाई
यदि आपके पास गंभीर लक्षण हैं, तो तत्काल चिकिकठिनाईकठिनाईत्सा की तलाश करें। हमेशा अपने डॉक्टर या स्वास्थ्य सुविधा पर जाने से पहले फोन करें।
हल्के लक्षण वाले लोग जो अन्यथा स्वस्थ हैं उन्हें घर पर अपने लक्षणों का प्रबंधन करना चाहिए।
औसतन यह तब होता है जब लक्षणों को दिखाने के लिए वायरस से संक्रमित होने में 5-6 दिन लगते हैं, हालांकि इसमें 14 दिन तक लग सकते हैं।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *